सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के तीन छात्रों की मौत,दर्शन कर मथुरा से लौटते समय हुआ हादसा

फिरोजाबाद, जनपद थाना मक्खनपुर क्षेत्र में घुनपई गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की जान चली गई। ये तीनों दोस्त मथुरा-वृंदावन से दर्शन करके लौट रहे थे, जब अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सचिन, भूपेंद्र और प्रमोद के रूप में हुई है। सभी मृतक ग्वालियर, मध्यप्रदेश के निवासी थे सचिन,सिमरिया नरवर,भूपेन्द्र, घाटीगांव बनवारी और प्रमोद डबरा आरुषि गांव निवासी थे और करहल, मैनपुरी में किराए के मकान में रहते थे। वे जसवंत नगर के एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। यह लोग शनिवार को मथुरा-वृंदावन गए थे जो रात में लौट रहे थे। रास्ते मे उनकी हादसे में मौत हो गयी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जिस वाहन से यह हादसा हुआ है उसकी तलाश करायी जा रही है।