बीजेपी की प्रंचड जीत के बाद अब सीएम कौन अमित शाह के आवास पर चल रही बैठक
नई दिल्ली । दिल्ली में 27 साल बाद बहुमत मिलने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर जारी है। अमित शाह के आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है। कहा जा रहा है कि इसमें दिल्ली सरकार के गठन पर चर्चा होगी। इसके साथ ही शाम को बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ बैठक होगी। अब आगे इस बात पर चर्चा चल रही है कि दिल्ली में सीएम पद की दौड़ में कौन-कौन से नेता शामिल हैं। बीजेपी आलाकमान किस नेता पर भरोसा दिखाएगा, तो आपको बता दें कि कुछ ऐसे नाम सामने आ रहे हैं। जिन पर बीजेपी आलाकमान भरोसा दिखाएगा और उन्हें दिल्ली की जनता की सेवा करने का मौका देगा।