नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद आज आतिशी ने एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। एलजी वीके सक्सेना ने भी आतिशी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा को भी भंग कर दिया है। हालांकि आतिशी नए सीएम के शपथ लेने तक एक्टिंग सीएम के तौर पर बनी रहेंगी। इस्तीफे के बाद नई दिल्ली सीट जीतने वाले प्रवेश वर्मा और भाजपा की टिकट पर बिजवासन सीट पर जीत हासिल करने वाले कैलाश गहलोत एलजी से मुलाकात करने पहुंच गए। प्रवेश वर्मा ने तो मुलाकात का कारण नहीं बताया और कैलाश गहलोत ने इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया। आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। सुबह-सुबह वह एलजी के पास पहुंचीं और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। राजनिवास ने भी एक्स पर फोटो पोस्ट कर इसकी पुष्टि कर दी। विधानसभा भी भंग कर दी गई है। इसके बाद सीएम पद के लिए पहली पसंद बन रहे प्रवेश वर्मा अचानक एलजी से मिलने पहुंचे। उन्होंने हालांकि अपनी मुलाकात की वजहों पर कुछ नहीं कहा। इसके बाद एक और गाड़ी राजनिवास दाखिल हुई, इसमें बिजवासन सीट जीतने वाले कैलाश गहलोत दिखे। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ एलजी से शिष्टाचार भेंट करने आया था, इसके अलावा कुछ नहीं। भाजपा की ओर से दिल्ली का सीएम कौन होगा, इसपर सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के यूएस दौरे के बाद ही दिल्ली के नए सीएम पर मुहर लगेगी। हालांकि सीएम पद के दावेदारों में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पहले नंबर पर हैं। रोहिणी सीट से जीत की हैट्रिक मारने वाले विजेंद्र गुप्ता भी लाइन में हैं। अभी हालांकि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।