1966 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का नोएडा में निधन, दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिशनर थे शर्मा
दिल्ली: दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर IPS अजय राज शर्मा का नोएडा में निधन में हो गया है। वह काफी दिनों से बीमार थे। शर्मा दिल्ली के लोकप्रिय पुलिस अधिकारियों में से एक थे। दिल्ली पुलिस में ये पहले कमिश्नर थे, जिन्हें AGMUT कैडर को दरकिनार बनाया गया था। तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी इन्हें यूपी कैडर से लेकर आए थे।
अपराधियों के खिलाफ उठाए कठोर कदम
अजय राज शर्मा 1966 बैच के IPS अधिकारी थे। जमींदार परिवार में जन्मे अजय राज शर्मा को बचपन से ही पुलिस में जाने का शौक था। जब IPS बनकर पुलिस विभाग में पहुंचे, तो कई नए कीर्तिमान रच डाले। जब यूपी के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह को मारने की सुपारी मिली, तो एसटीएफ बनाई गई। जिसकी कमान तत्कालीन डीजी रैंक के अधिकारी अजय राज शर्मा को सौंपी गई।उनकी अगुवाई में एसटीएफ ने श्रीप्रकाश शुक्ला जैसे अपराधी को भी ठिकाने लगा दिया।
1966 में बने यूपी कैडर के IPS
मूल रूप से पूर्वांचल के मिर्जापुर के रहने वाले अजय राज शर्मा ने शुरुआती पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी में हुई। इसके बाद वर्ष 1956 में वह इलाहाबाद आ गए, जहां के क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1965 में उन्होंने एमए किया। शर्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी। यूपीएससी परीक्षा में पहली ही बार में उनका चयन हो गया और उन्हें IPS के रूप में चुन लिया गया। वर्ष 1966 में वह यूपी कैडर के IPS बन गए थे। शर्मा के शानदार कामों को देखते हुए तत्कालीन गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी दिल्ली में लेकर आए थे।