दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम विभाग ने 6.08 करोड़ रुपये के हीरे जड़ित सोने के नेकलेस की तस्करी नाकाम कर दी है. इस मामले में एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है, जो बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत वापस आया था. कस्टम अधिकारियों ने गुप्त सूचना और यात्रियों की प्रोफाइलिंग के आधार पर इस यात्री को धर दबोचा है.

कैसे पकड़ा गया तस्कर?
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, 12 फरवरी को बैंकॉक से एयर इंडिया फ्लाइट से आए एक यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और संदेह के आधार पर रोका गया. जांच के दौरान यात्री के व्यक्तिगत सामान और लगेज की गहन तलाशी ली गई, जिसमें सोने का एक कीमती नेकलेस बरामद हुआ.

6 करोड़ का था तस्करी किया गया नेकलेस
बरामद नेकलेस का कुल वजन 40 ग्राम है. लेकिन इसमें जड़े हीरों की वजह से इसकी कीमत करीब 6.08 करोड़ रुपये आंकी गई है. कस्टम अधिकारियों ने इस महंगे गहने को सीमाशुल्‍क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी यात्री को सीमाशुल्‍क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

हो सकते हैं और खुलासे
जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है. इस मामले के आधार पर अधिकारियों को शक है कि यह तस्करी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है. साथ ही इस सिलसिले में और भी गिरफ्तारियां हो होने के आसार हैं.

एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी
हाल के दिनों में IGI एयरपोर्ट पर तस्करी के ऐसे कई और भी मामले सामने आए हैं. यही वजह है कि कस्टम अधिकारियों ने अपनी जांच प्रक्रिया को और भी ज्यादा सख्त कर दिए हैं ताकि सोने और अन्य कीमती सामानों की अवैध तस्करी को रोका जा सके.