दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह के कारण यातायात प्रतिबंध, गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस समारोह में कई वीवीआईपी, वीआईपी व अन्य गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ताकि सफर के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 20 फरवरी को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी को गंभीरता से जरूर पढ़ लें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार 20 फरवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार गुरुवार को कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. यही वजह है कि पुलिस ने सभी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. ताकि जाम से बच सकें और यात्री गंतव्य तक बिना रुके पहुंच सकें.
निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें
दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात दिल्ली में लागू रहेंगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि यात्रियों को केवल तय स्थानों पर ही वाहन पार्क करें. सड़क किनारे पार्किंग से बचने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना देने की भी लोगों से अपील की है. जो लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा कर रहे हैं, वो पहाड़गंज की तरफ से वहां जाएं. अजमेरी गेट की ओर से न जाएं.
ये रूट रहेंगे डायवर्ट
दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट तक), जवाहरलाल नेहरू मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक), अरुणा आसफ अली रोड, मिंटो रोड (गोल चक्कर कमला मार्केट से हमदर्द चौक तक), रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक, अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर तक डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा.
इन रूटों पर ट्रैफिक बैन
सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग रेड लाइट और गोल चक्कर झंडेवालान.
ट्रैफिक गाइडलाइंस
यात्रियों को भीड़भाड़ कम करने में मदद करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
वाहन केवल तय स्थानों पर ही पार्क करें.
जहां तक संभव हो ट्रैफिक को बेरोकटोक जारी रखने के लिए वाहन सड़क किनारे पार्क करने से बचें.
अगर कोई संदिग्ध वस्तु या शख्स दिखाई दे तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें.