Delhi-NCR Weather Update: बारिश के बाद अब गर्मी का असर, जानें आज का मौसम

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में पिछले 24 घंटे के दौरान गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश रिकार्ड की गई. बादलों की आवाजाही के साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिर गया. ठंडी हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी. जिस वजह से लोगों को जाते-जाते सर्दी ने एक बार फिर ठंड का एहसास दिला दिया, लेकिन इस पूरे सर्दी के सीजन की यह आखिरी ठंड थी. क्योंकि अब 29 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. तेज धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान फरवरी के अंत तक 30'C तक पहुंच जाएगा. यानी 29 फ़रवरी से 1 मार्च तक पूरे दिल्ली-NCR में गर्मी दस्तक दे देगी.
बारिश के बाद तापमान में वृद्धि
बात करें आज के मौसम की तो भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक और राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की वजह से दिल्ली का अधिकतम तापमान 26'C तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम 13'C चल रहा है. देर शाम 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलनी शुरू हुई थीं. उनका सिलसिला आज भी रहेगा. आज पूरे दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. हल्की धूप बीच-बीच में आती जाती रहेगी.
NCR में मौसम में बदलाव
नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी 26'C तक तापमान रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 13'C तक रहने का पूर्वानुमान है. मौसम की बात करें तो कल 22 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक लगातार अब तापमान बढ़ता शुरू हो जाएगा और 29 फरवरी तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 30'C तक जाने का पूर्वानुमान है. दिन का तापमान फरवरी में 30'C तक पहुंचाने का मतलब है कि एक मार्च से मौसम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. मौसम विभाग इसकी निगरानी कर रहा है.