शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी धाक जमाई, जानिए उनकी पारी का राज
Shubman Gill: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. दुबई में हुए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेटों से हराया. शुभमन गिल इस अहम जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. उनकी 101 रनों की नाबाद पारी के बदौलत ही भारतीय टीम इस मैच में बांग्लादेश को हरा सकी. हालांकि, स्कोरबोर्ड देखकर ये जीत आसान लग सकती है, लेकिन एक वक्त ऐसा आ गया था. जब टीम इंडिया दबाव में आ गई थी. मैच फंस चुका था और उलटफेर के संकेत दिखने लगे थे. तभी गिल को एक मैसेज मिला और दुबई में वो चट्टान की तरह खड़े गए. उन्होंने ना सिर्फ सेंचुरी ठोकी बल्कि अंत तक टिके रहे और भारतीय टीम की नैया भी पार लगाई. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो मैसेज क्या था और इसे किसने भेजा? तो चलिए आपको बताते हैं.
दुबई में गिल की नाबाद पारी का राज
दुबई में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए महज 35 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर रिकवरी करते हुए उसने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रख दिया. इसे चेज करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले 10 ओवर में ही 69 रन ठोक दिए. यहां तक ये लक्ष्य आसान लग रहा था. लेकिन जैसे ही भारतीय कप्तान आउट हुए मैच धीरे-धीरे फंसने लगा. विकेट धीमा होने की वजह से रन बनाना मुश्किल हो गया था.
मैदान पर मिला था खास मैसेज
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट भी गंवा रही थी. 144 रन के स्कोर तक रोहित के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल पवेलियन लौट चुके थे. इससे टीम इंडिया दबाव में आ गई. हालांकि, गिल अभी क्रीज पर ही टिके हुए थे. भारत को अभी भी 95 रन बनाने थे, तभी गिल को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित की तरफ से मैदान पर मैसेज भेजा गया कि उन्हें अंत तक बैटिंग करने की कोशिश करनी है. गिल ने उनकी बात मानते हुए धैर्य का परिचय दिया और मैदान पर बने रहे. इस तरह उन्होंने 101 रनों की पारी से टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद इस बात का खुलासा खुद गिल ने किया.
गिल ने सेंचुरी को लेकर क्या कहा?
शुभमन गिल को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड को लेते समय उन्होंने अपनी सेंचुरी को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये अभी तक का उनकी सबसे संतोषजनक पारी है. इस मैच में जिस तरह उन्होंने परफॉर्म किया, इसे लेकर वो काफी खुश हैं.