भोपाल: स्वच्छ भारत प्रतियोगिता की रैंकिंग घोषित होने से पहले तैयारी को लेकर सोमवार को जयपुर में भोपाल और इंदौर के बीच प्रारंभिक प्रतियोगिता होने जा रही है. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एशिया स्पेसिफिक ट्रिपल आर कॉन्फ्रेंस में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन जैसे शहरों के निगम कमिश्नर और महापौर को अपना स्वच्छता मॉडल पेश करने के लिए बुलाया गया है. निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण और महापौर मालती राय राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए हैं। 

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सबसे स्वच्छ 12 शहरों को स्वच्छ भारत प्रतियोगिता सुपर लीग में शामिल किया है. इस बार शहरों को 12500 अंकों के फॉर्मेट पर अपनी तैयारी दिखानी है. सबसे ज्यादा फोकस आरआरआर फॉर्मूले पर किया जा रहा है. शहरों में कचरा कम करने, कचरे को रिसाइकिल करने और कचरे को फिर से इस्तेमाल लायक बनाने के मॉडल तैयार किए जाने हैं. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में 12,500 अंकों का प्रारूप तय किया गया है।

आरआरआर फार्मूले पर प्रस्तुतिकरण

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण का कहना है कि भोपाल समेत प्रदेश के बड़े शहरों को जयपुर में आरआरआर फार्मूले पर प्रस्तुतिकरण देना है। तीन दिवसीय आयोजन में शहर एक-दूसरे के काम को साझा करेंगे।