मध्य प्रदेश में लगातार ठंड का असर देखने को मिल रहा है। जहां रातें ठंड हो रही हैं, वहीं दिन में भी उत्तरी हवाओं की वजह से ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा 9 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा जिसके असर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल और जबलपुर में मार्च की ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। राजगढ़, उमरिया-खजुराहो समेत 13 शहरों में तापमान 6 से 9.8 डिग्री तक रहा।

मार्च में कोल्ड वेव की स्थिति
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अगले 3 दिन प्रदेश में हल्की ठंड रहेगी। इसके बाद पारे में बढ़ोतरी होगी और दिन-रात गर्मी का असर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 2-3 दिन से उत्तरी हवा आने से प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। कई शहरों में तो पारा 6 डिग्री तक पहुंचा है। इससे कोल्ड वेव की स्थिति भी बनी रही। अब हवा की रफ्तार कम हुई है। वहीं, दिशा भी बदलेगी। ऐसे में ठंड का असर कम होने लगेगा। 15 मार्च के बाद कुछ शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री और रात में 18 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है। आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

शाजापुर-शहडोल सबसे ठंडा, पारा 6 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की रात में प्रदेश के कई शहर कंपकंपा उठे। सबसे ज्यादा ठंडे शाजापुर  और शहडोल रहा। यहां रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया। बड़वानी के तालुन में 7.5 डिग्री, सीहोर में 7.8 डिग्री, मंडला-नौगांव में 8 डिग्री, मलाजखंड में 8.1 डिग्री, उमरिया में 8.2 डिग्री, राजगढ़ में 8.4 डिग्री और खजुराहो में पारा 9 डिग्री दर्ज किया गया।बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9, जबलपुर 9.6, इंदौर 10.8 और ग्वालियर में पारा 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, गुरुवार को दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि, ठंडी हवाओं का असर जारी रहा।

अगले 2 दिन ऐसा मौसम
7 मार्च: भोपाल में आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवा की वजह से दिन का पारा 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा। रात के पारे में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसा ही मौसम प्रदेश के अन्य शहरों में भी देखा जा सकता है।
8 मार्च: दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी। बारिश होने के आसार नहीं है।