दिल्ली में नाम बदलने का मुद्दा तूल पकड़ा, विधायक और दिनेश शर्मा की कदम
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद कई विधायकों ने अपने इलाके का नाम बदलने की मांग की थी. नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़, मुस्तफाबाद कॉलोनी का नाम बदलकर शिव विहार और दक्षिण दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने की मांग की गई है. इलाकों का नाम बदलने का लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था. यूपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने नई दिल्ली में अपने सरकारी मकान का पता स्वयं बदल दिया है. दिनेश शर्मा ने अपने 6, तुगलक लेन का नाम बदलकर 6, विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है. हालांकि अभी भी विवेकानंद मार्ग के नीचे छोटे फॉन्ट में तुगलक लेन लिखा हुआ है.
दिनेश शर्मा ने गुरुवार अपने परिवार के साथ विधिवत पूजा पाठ करवाकर अपने घर में शिफ्ट करने का ट्वीट भी X पर साझा किया है. यहां के कई अन्य सांसद भी रहते हैं, जिनके मकान पर आज भी तुगलक लेन ही लिखा है.
भाजपा सांसद ने तुगलक लेन का नाम बदला
आज नई दिल्ली स्थित नए आवास 6स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया। भाजपा सांसद द्वारा खुद ही अपने सरकारी आवास का पता बदलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, हालांकि भाजपा सांसद ने नाम बदलने को तर्कसंगत करार दिया है. सांसद ने एक्स पर लिखा कि आज नई दिल्ली स्थित नए आवास 6 स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि विधानपूर्वक, पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया.
बता दें कि भाजपा सांसद द्वारा दिल्ली विधानसभा में विधायकों द्वारा राजधानी के कई इलाकों के नाम बदलने की मांग पर यह कदम उठाया गया है. यह कदम राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. तुगलक लेन का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद मार्ग कर राज्यसभा सांसद ने यह संदेश दिया कि वह तुगलक लेन नाम को बदलना चाह रहे हैं.
दिल्ली के भाजपा विधायकों ने नाम बदलने की मांग की
इससे पहले नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम बदल कर राजा नाहरसिंह करने की मांग पर कहा था कि कहा था कि राजा नाहरसिंह ने 1857 के विद्रोह में भाग लिया था और उसके बाद, तत्कालीन शासकों ने हिंदुओं का नरसंहार किया और क्षेत्र का नाम बदलकर नजफगढ़ कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘नजफगढ़ के लोगों ने विद्रोह में बड़ी भूमिका निभाई थी.
उन्होंने कहा कि नाम बदलना शहीदों के लिए श्रद्धांजलि होगी. इसी तरह से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार करने की मांग की थी और आरके पुरम के विधायक अनिल शर्मा ने रिंग रोड पर भीकाजी कामा प्लेस के पास मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने की मांग की थी.