सैफ अली खान के बेटे तैमूर की एक्टिंग में एंट्री, फिल्म 'नादानियां' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार
सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान ने तो साल 2018 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर दिया था और अब उनके सबसे बड़े बेटे भी पिता के नक्शे कदम पर चलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। एक लंबे समय से ये चर्चा थी कि सारा के बाद उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
बहन और पिता सैफ अली खान की तरह इब्राहिम अली खान को सिल्वर स्क्रीन पर तो छाने का मौका नहीं मिला, लेकिन ओटीटी पर वह अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' से फैंस का दिल जीतने के लिए बेकरार है। कब-कहां और कितने बजे आप सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म देख सकते हैं.
इतने बजे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी नादानियां
अन्य स्टार किड्स की तरह इब्राहिम अली खान भी सोशल मीडिया पर पहले से ही पॉपुलर हैं। उनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं। जब उनकी फिल्म 'नादानियां' की एक झलक सामने आई थी, तो फैंस की उत्सुकता थोड़ी बढ़ी थी, लेकिन जब उनकी रोमांटिक फिल्म का ट्रेलर आया, तो दर्शकों के मन में ये उम्मीद जागी कि वह कई स्टार किड्स के मुकाबले बेहतरीन एक्टर साबित होंगे और अपने पिता सैफ अली खान को टक्कर देंगे।
इब्राहिम अली खान फैंस की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं और क्या अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल होते हैं या नहीं, इसका फैसला आज ही हो जाएगा। उनकी फिल्म नादानियां 7 मार्च 2025 यानी कि आज तकरीबन 1 बजकर 30 मिनट पर सबसे बड़े ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म में उनकी जोड़ी श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ बनी है, जिन्होंने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। खुशी कपूर के करियर की तीसरी फिल्म है। 'नादानियां' से पहले वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ बिग स्क्रीन पर फिल्म 'लवयापा' में नजर आई थीं, जो एक टीनेज लवस्टोरी ही थी।
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' की बात करें तो ये फिल्म एक टीनेज रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन सुहाना गौतम ने किया है। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों स्टार किड्स के अलावा महिमा चौधरी, दिया मिर्जा और सुनील शेट्टी भी दिखाई देंगे।