भारत का खजाना खाली, पाकिस्तान में आ रही है राहत की लहर
भारत के खजाने को पता नहीं किसकी नजर लग गई हैं कि लगातार खाली हो रहा है. पिछले भारत के फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा होने के बाद इसमें फिर से गिरावट देखने को मिली है. लेकिन गिरावट इस बार पिछली बार के इजाफे से कम है. जानकारों की मानें तो रुपए को संभालने के लिए रिजर्व बैंक लगातार फॉरेन करेंसी का इस्तेमाल कर रहा है. जिसकी वजह देश के फॉरेक्स भंडार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में तालियां पीटी जा रही हैं. उसका कारण है कि पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा देखने को मिला है. पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व करीब 16 अरब डॉलर हो गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत और पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट
भारत का फॉरेक्स रिजर्व 1.78 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 638.698 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गया. आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि 28 फरवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.781 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 638.698 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गया. पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.758 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 640.479 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था. सितंबर 2024 के अंत में, विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 बिलियन अमरीकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया.
गोल्ड रिजर्व में गिरावट
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी को समाप्त सप्ताह के लिए, फॉरेन करेंसी असेट्स, जो भंडार का एक प्रमुख कंपोनेंट है, 493 मिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 543.35 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गईं. डॉलर में व्यक्त फॉरेन करेंसी असेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी नॉन-अमेरिकी यूनिट्स की मूल्यवृद्धि या मूल्य में कमी का प्रभाव शामिल होता है.
आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 1.304 अरब डॉलर घटकर 73.272 अरब डॉलर रह गया. शीर्ष बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 27 मिलियन डॉलर बढ़कर 17.998 अरब डॉलर हो गए. शीर्ष बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 12 मिलियन डॉलर घटकर 4.078 अरब डॉलर रह गई.
पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में इजाफा
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के फॉरेक्स रिजर्व में 28 फरवरी, 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान 27 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, जो 11.25 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. ताजा आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी, 2025 तक देश के पास कुल तरल विदेशी भंडार 15.87 बिलियन डॉलर था. इसमें से एसबीपी के पास 11.25 बिलियन डॉलर, जबकि कमर्शियल बैंकों के पास 4.62 बिलियन डॉलर है. इस बीच, पाकिस्तान में सोने की कीमतों में गिरावट आई, जो अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट को दर्शाता है. स्थानीय बाजार में, गुरुवार को प्रति तोला कीमत 3,000 रुपए घटकर 304,000 रुपए पर आ गई.
a