अक्षय कुमार ही लीड रोल में नजर आएंगे केसरी चैप्टर 2 में
मुंबई। हाल ही में बालीवुड फिल्म के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने पुष्टि की कि केसरी के सभी आगामी पार्ट्स में अक्षय कुमार ही मुख्य भूमिका में होंगे। इसके साथ ही, उन्होंने अनन्या पांडे के फिल्म में दिलरीत गिल के किरदार के लिए चयन के बारे में भी खुलासा किया।
एक इंटरव्यू में करण सिंह ने बताया कि केसरी के सभी अगले इंस्टॉलमेंट्स में अक्षय कुमार ही लीड रोल में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि केसरी 2 फिल्म एक नरेटिव को आगे बढ़ाते हुए अनसंग हीरो की कहानी बताएगी। अक्षय कुमार की भूमिका को लेकर करण ने कहा कि वह फिल्म के मूल हिस्से से जुड़े हुए हैं और वह ही इस कहानी को पर्दे पर जीवित करेंगे। फिल्म में अनन्या पांडे के चयन के बारे में बात करते हुए, करण ने खुलासा किया कि साल 2022 में ही उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया था। उन्होंने बताया कि फिल्म गहराइयां में अनन्या की परफॉर्मेंस उन्हें इतनी प्रभावित करने वाली लगी कि दिलरीत के किरदार के लिए उनका नाम सबसे पहले आया।
करण ने अनन्या की मेहनत की भी सराहना की और बताया कि उन्होंने इस भूमिका के लिए एक साल तक कड़ी ट्रेनिंग ली थी। वह महिला वकीलों के तौर-तरीकों को समझने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट भी गई थीं, ताकि वह वकीलों के कार्यशैली को सही तरीके से जान सकें। जहां तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है, तो केसरी 2 ने पहले ही शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने अब तक 42.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही खूब सराही जा रही है।