गुरु बृहस्पति 28 अप्रैल दिन सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करने वाले हैं. इस नक्षत्र में गुरु शाम 6 बजकर 5 मिनट पर दूसरे चरण चरण में प्रवेश करेंगे और 13 जून को आर्दा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. गुरु अभी वृषभ राशि में मौजूद हैं और वह इसी नक्षत्र से विचरण करते हुए 14 मई को मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. गुरु जहां एक राशि में एक साल तक गोचर करते हैं, वहीं नक्षत्र में एक महीने यानी 30 दिन तक रहते हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गुरु एक शुभ ग्रह हैं और जब इनकी चाल बदलती है, तब इसका प्रभाव देश-दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका फायदा इन राशियों को मिलेगा. मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल ग्रह हैं और गुरु व मंगल ग्रह के बीच मित्रवत संबध हैं, जिसका फायदा वृषभ, वृश्चिक समेत इन 5 राशियों को मिलने वाला है. आइए जानते हैं गुरु मृगशिरा नक्षत्र में गोचर करने से किन किन राशियों को फायदा मिलने वाला है.

गुरु ग्रह का वृषभ राशि पर प्रभाव
गुरु ग्रह के इस नक्षत्र में आने से वृषभ राशि वाले स्वयं को अनुशासित रखते हुए आगे बढ़ेंगे और कई अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. इस अवधि में आपको अनुभवी लोगों की सलाह मिलेगी , जिससे आपको कई फायदे मिलेंगे. हर कार्य को बेहद समझदारी और धैर्य के साथ पूरा करेंगे और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी मिलेंगे. इस राशि के जो जातक विदेश जाना चाहते हैं तो इस अवधि में उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है.

गुरु ग्रह का कर्क राशि पर प्रभाव
गुरु ग्रह के नक्षत्र में आने से कर्क राशि वालों को अटके धन की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं और आपकी सेहत में भी अच्छा सुधार देखने को मिलेगा. इस अवधि में बिजनस के दबाव को अच्छे से संभालेंगे और लाभ कमाने पूरी तरह सक्षम भी होंगे. आपके फिजूल के खर्चे कम होते जाएंगे और धीरे धीरे धन को संचित करने में सफलता भी मिलेगी. नौकरी करने वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में अच्छा नाम कमाएंगे और कई दूसरी कंपनियों से अच्छे ऑफर भी मिलेंगे.

गुरु ग्रह का कन्या राशि पर प्रभाव
गुरु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से कन्या राशि वालों को धन कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे और लव लाइफ में अगर कोई गलतफहमी चल रही है तो वह भी दूर हो जाएगी. अगर आप खुद का बिजनस करना चाहते हैं तो भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपको बड़े बुजुर्गों से इस मामले पर अच्छी सलाह भी मिलेगी. इस राशि के जो जातक खुद का मकान या घर खरीदना चाहते हैं तो गुरु ग्रह की कृपा से उनकी इच्छा पूरी होगी और परिजनों का भी बहुत अच्छे से ध्यान रखेंगे.

गुरु ग्रह का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
गुरु ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक राशि वालों का पूरा ध्यान ज्यादा से धन कमाने पर रहेगा और अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम भी होंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इस राशि के छात्रों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे उनकी यह इच्छा पूरी होगी. वैवाहिक जीवन में अगर कोई तनाव चल रहा है तो वह दूर हो जाएगा और दोनों के बीच संबंध मजबूत होंगे. इस अवधि में मित्रों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके घर के कई कार्य पूरे होंगे.

गुरु ग्रह का कुंभ राशि पर प्रभाव
गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और कर्ज की समस्या से परेशान हैं तो वह भी दूर हो जाएगी. इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के कामकाज में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा, जिससे अधिकारी आपके काम से काफी प्रसन्न भी होंगे. भाग्य का साथ मिलन से धन लाभ का आनंद उठाएंगे और किसी अच्छी जगह आपको निवेश का मौका भी मिलेगा, जिससे भविष्य में अच्छा लाभ भी होगा. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और माता पिता का हर कदम पर सहयोग मिलता रहेगा.