अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा,ऑन डिमांड स्पा और शराब का धंधा समिट बिल्डिंग में चलाता था गैरकानूनी कारोबार

यूपी के लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. राज्य की राजधानी के पॉश इलाके में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. आरोपी की पहचान शक्ति सिंह के रूप में हुई है. आरोपी थाईलैंड की लड़कियों को बुलाकर अपने फ्लैट में रखता था. थाईलैंड की लड़कियां 90 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आती हैं और फिर वीजा खत्म होने पर एक हफ्ते के लिए वापस चली जाती थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी थाईलैंड की लड़कियों से अपने नाइट क्लब में काम करवाता था. लड़कियां क्लब में शराब सर्व करने का काम करती थीं. साथ ही हाई प्रोफाइल ग्राहकों को रिझाती थी. ऐसे में जो भी ग्राहक लड़की चुनता था आरोपी रेट फिक्स होने पर उसको भेज देता था. थाईलैंड की लड़कियां मसाज पार्लर, स्पा में भी काम करती थी.
अपार्टमेंट में पकड़ी गईं लड़कियों ने किया खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपी के इस काम का खुलासा उसी के अपार्टमेंट में पकड़ी गईं 10 थाई लड़कियों ने किया है. पुलिस ने बताया कि शक्ति सिंह ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी से MBA किया और वह फैजाबाद का रहने वाला है. लोगों को दिखाने के लिए शक्ति रियल एस्टेट का काम करता है. शक्ति की ‘श्री साईं रियल इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से कंपनी भी है, जो दिसंबर 2022 में शुरू हुई है. कंपनी के निदेशक साधना सिंह और शक्ति सिंह हैं.
हाई-प्रोफाइल दलालों का नेटवर्क है एक्टिव
पुलिस से मिली जानकारी थाईलैंड में इन लड़कियों को धोखा देकर धंधे में धकेला जाता था. लड़कियों को लखनऊ लाने के लिए हाई-प्रोफाइल दलालों का नेटवर्क एक्टिव है. लड़कियों को पहले लालच दिया जाता था, फिर धोखा देकर देह व्यापार के धंधे में शामिल कर लिया जाता था. शक्ति हाइट्स में छापेमारी के दौरान जिन लड़कियों को पकड़ा गया है, पुलिस उनके रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसके अलावा ये भी पता किया जा रहा है कि लड़कियां कितने समय से लखनऊ में रह रही थी और कितनी बार लखनऊ आ चुकी हैं.
पुलिस ने बताया कि शक्ति ने मल्हौर रोड पर बिना नक्शा पास कराए चार अपार्टमेंट बनाए है, जिसमें वो थाईलैंड की लड़कियों को रखता था. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि कि शक्ति सिंह के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. सिंह के खिलाफ अवैध निर्माण और बिजली चोरी के भी कई मामले दर्ज हैं.